(समाचार हिमाचल) 07 जनवरी 2022
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के अलेड़ नामक स्थान पर नूरपुर से बनीखेत की तरफ जा रही एक कार पर अचानक पत्थर गिरने से नूरपुर के एक युवक की मौत हो जाने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर HP-38D-3732 जो कि नूरपुर से बनीखेत की तरफ जा रही थी और अलेड़ नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार पर आ गिरा। कार में बैठे सौरव (24) पुत्र मनोहर लाल निवासी नूरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ सौरव के पिता मनोहर लाल (60) और एक अन्य व्यक्ति सुनील कुमार (49) पुत्र कृष्ण चंद निवासी नूरपुर घायल हो गए हैं। घायलों को डलहौजी सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment