जिला काँगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के गॉंव सकोह (रैहन) के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी मालविका ने बिना किसी कोचिंग के नोरसैट- Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) परीक्षा में देश भर में 1129वां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि क्षेत्र के साथ हिमाचल का नाम भी रोशन किया है। मालविका ने साबित कर दिया कि बेटियां भी अगर लग्न और मेहनत से कोशिश करें तो कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है। मालविका के पिता सुजान सिंह आईपीएच में कार्यरत हैं जबकि माता ललिता देवी गृहिणी हैं। मालविका का एक छोटा भाई भी है। बेटी की इस कामयाबी पर गांववासियों व रिश्तेदारों ने माता-पिता व मालविका को बधाई दी है।
मालविका ने बताया कि उसने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई टैगोर माडल स्कूल तथा 10+2 गर्वनमैंट स्कूल रैहन से की है। मालविका ने बताया कि उसके बाद दो साल नीट की कोचिंग के बाद उसका सिलैक्शन आल इंडिया मैडिकल इंस्टिट्यूट मे बीएससी ओनर नर्सिंग के लिए हो गया। आल इंडिया मैडिकल इंस्टिट्यूट ऋषिकेश में चार साल का कोर्स कि 2020 को पूरा हुआ। वहीँ कोर्स पूरा होने के बाद वहां नौकरी भी की। तत्पश्चात उसने नौकरी छोड़ कर नोरसैट की तैयारी घर पर रह कर ही की और उसमें आल इंडिया लेवल में 1129वां रैंक हासिल किया।
मालविका की इस कामयावी पर उसके दादके और नानके दोनों तरफ ख़ुशी का माहौल है।
No comments:
Post a Comment