पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर व आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसी ही एक ताज़ा घटना में शनिवार रात को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर की कई दुकानों के ताले तोड़ कर जहां चोरों ने मोबाइल तथा क्रॉकरी आदि की दुकानों आदि में हाथ साफ़ करने के साथ ही एक ढाबे से अण्डों की ट्रे भी साथ ले गए।
शातिर चोरों ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए, जहाँ उन्होंने कैमरे कि तारों आदि को तोड़ने का प्रयास किया वहीँ कैमरों की दिशा भी बदल दी। लेकिन इन सब के बाबजूद एक चोर की तस्वीर एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो कि पुलिस जाँच में सहयोगी हो सकती है। वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि एक चोर का मोबाइल भी एक दुकान के अंदर छूट गया है, अब यह चोर का है किसी और का यह पुलिस जाँच के बाद ही पता चलेगा।
वहीँ बेखौफ चोरों द्वारा आये दिन चोरी के घटनाओं को अंजाम दिए जाने से स्थानीय व्यापारियों के साथ ही आम जनता में भी दहशत का माहौल है। यहाँ आये दिन दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है और अभी तक चोर पुलिस की पहुंच से बाहर ही हैं।
डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने का कहना है कि शनिवार को जसूर में विभिन्न दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर है। सीसीटीवी रेकॉर्डिंग की भी बारीकी से जाँच की जा रही है और चोरों को शीघ्र ही पकड़ सलाखों के पीछे धकेला जायेगा। वहीँ उन्होंने व्यापारी वर्ग से भी अपील की है कि वे अपने सीसीटीवी का रुख सड़क की तरफ रखे और साथ ही अपनी दुकानों के आगे उचित रौशनी की व्यवस्था भी कर के रखें।
No comments:
Post a Comment