बुधवार 8 दिसंबर को आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महाविद्यालय इकाई नूरपुर द्वारा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मूल सुविधाओं की पूर्ति की मांग को लेकर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग में रिक्त चल रहे पद को शीघ्र अति शीघ्र भरने की मांग भी की गई। इसके साथ ही महाविद्यालय में सफाई व्यवस्था पर उचित ध्यान दिए जाने की मांग महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखी गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महाविद्यालय इकाई नूरपुर के सदस्यों का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सदैव विद्यार्थी हित को केंद्र में रख कर चलता आया है और आगे भी विद्यार्थी हित के लिए कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् के इकाई मंत्री अमित कुमार सहित उनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment