केंद्र सरकार का हर फैसला युवा विरोधी रहा है, देशसेवा का जज़्बा लिए युवाओं के लिए सेना में भर्ती होना एक सपना होता था, लेकिन सेना को भी ठेका प्रणाली बनाया जा रहा है केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। इस योजना से युवा वर्ग पूरी तरह हताश है सरकार इस योजना को वापिस ले वरना कांग्रेस पार्टी युवाओं की आवाज को दबने नहीं देगी और इसका डटकर विरोध जारी रहेगा। यह कहना है यूथ कांग्रेस ब्लॉक नूरपुर के अध्यक्ष सतवीर सिंह का।
सतवीर सिंह ने कहा कि कोविडकाल में करोड़ों युवा पहले ही अपने रोजगार से हाथ धो चुके हैं। ऐसे में जिन युवाओं ने 2020-21 में ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल और लिखित टेस्ट पास किए थे भर्ती में उनको करोना काल के चलते हुए 2 साल तक लटकाया गया। इन युवाओं ने 2 साल तक अकैडमी में जाकर भारी भरकम फीस देकर कड़ी मेहनत करते हुए इन टेस्टों की तैयारी की थी लेकिन सरकार ने अपनी मनमानी करते हुए बिना किसी कारण इस भर्ती को रद्द कर युवाओं की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य किया है। अब यह युवा इस नई योजना में अपनी भर्ती नहीं देख सकते हैं क्योंकि लाखों युवा भर्ती की आयु सीमा पार कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की अग्निवीर योजना के तहत मात्र चार साल सेवा का मौका देना युवाओं के साथ सरासर धोखा है। अतः हम सरकार को आगाह करते है कि इन युवाओं के भविष्य को देखते हुए युवाओं की लिखित परीक्षा ली जाए ताकि इन युवाओं को भी देश सेवा करने का मौका मिले।
इस अवसर पर सुशिल मिंटू, बलदेव पप्पी, पप्पू मन्हास, हरदीप सिंह दीपू, शुभम सिंह, संजीव जरियाल, साहिल, अजय, स्वरूप, भूषण, दीपक गोगा, रवि, अमन, छुन्ना, मोनू व विवेक शर्मा आदि भी मौजूद रहे।